BYD Atto 3: भारत में इलेक्ट्रिक कार का एक नया दौर लेकर आई BYD ने भारत में अपनी कार BYD Atto 3 के दो और नये वैरिएंट को लॉन्च कर चुकी है पहली प्रीमियम और दूसरी डायनामिक है। इन दोनों कारों को ने BYD इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है।
BYD Atto 3 Price
BYD के द्वारा लॉन्च की गई दोनों वैरिएंट इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 23 लाख से 24.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
BYD Atto 3 Battery & Range
BYD Atto 3 Dynamic में आपको 49.92 किलोवाट की battery पैक मिलता है जिससे यह कार 468 किलोमीटर तक चल सकती है, यह दावा BYD कंपनी द्वारा किया गया है।
BYD Atto 3 Premium में आपको 60.48 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है। जिससे यह कार 521 किलोमीटर की रेंज आपको देती है ,यह दावा BYD कंपनी द्वारा किया गया है।
Also read: Tata Harrier EV की एंट्री से थर्रा उठा EV मार्केट, जाने इसकी रेंज और फीचर्स
BYD Atto 3 Features
BYD Atto 3 में आपको ऑटोमैटिक डोर, पावर विंडो, पैरानोमिक सनरूफ, टायर सेंसर मिलते है जिससे इस कार में हवा कम होने पर अलर्ट कर देते है। लो बैटरी अलर्ट, समेत डिस्पले,हीटेड स्टेयरिंग, एडजस्टेड सीटेड जैसी फीचर्स आपको अपने जेभ से 25 लाख रुपये ढीले करने पर मिलेंगे।
Also read: आजतक की सबसे Advance इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 आ रही है भारत, जाने कब तक होगी लॉन्च
Also read: Hyundai Inster EV के फीचर्स को देख Punch EV के भी छूट जायेंगे पसीने
Also read: Mercedes ने अपनी नई कार Mercedes-Benz EQA को किया लॉन्च फीचर्स और कीमत जान होंगे दांग