रांची : झारखंड की राजधानी रांची जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति हेतु अनंतिम मास्टर की वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. प्रकाशित अनंतिम सूची के संबंध में शिक्षकों से दावा-आपत्ति मांगी गई है। इसका आदेश 24 मई को रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी किया था.
राँची जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के विभिन्न ग्रेड में पदोन्नति हेतु अनंतिम मास्टर वरीयता सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchi.nic.in एवं कार्यालय की वेबसाइट www.dseranchi.com पर प्रकाशित कर दी गयी है.
जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रकाशित सूची में किसी प्रकार का दावा/आपत्ति होने पर संबंधित शिक्षक अपना दावा आपत्ति प्रमाण सहित निर्धारित प्रपत्र में नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं. हार्ड कॉपी में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 10 जून 2023 तक जमा करा देंगे। कार्यालय ई-मेल पर भी उपलब्ध करा देंगे।
यदि प्रकाशित सूची में किसी शिक्षक का नाम छूट गया हो तो निर्धारित प्रपत्र में कॉलम 1 से 8 तक भरकर सॉफ्ट कॉपी (एक्सेल शीट) कार्यालय के ई-मेल पर उपलब्ध करा दी जायेगी एवं हार्ड कॉपी नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायें। निर्धारित अवधि के बाद किसी भी प्रकार की महा आपत्ति मान्य नहीं होगी।
आदेश में कहा गया है कि सभी क्षेत्र शिक्षा अधिकारी/अवर विद्यालय निरीक्षक/प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं निकासी एवं निस्तारण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान पंजिका का मिलान कर संबंधित सूची की जांच करेंगे.
यदि संबंधित सूची में कोई त्रुटि/विसंगति हो अथवा किसी शिक्षक/अध्यापक का नाम छूट गया हो तो प्रकाशित सूची के अनुसार निर्धारित प्रपत्र ‘कॉलम 1 से 66 तक’ सॉफ्ट कॉपी (एक्सेल शीट) में ई. -कार्यालय का मेल एवं हार्ड कॉपी विशेष रूप से मैसेंजर के माध्यम से ब्लॉकवार समेकित कर दिनांक 10 जून 2023 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, कहा- न्याय में लंबा समय लगता है, लोगों को सही न्याय मिले