Automatic Car: आज कल के मोडेन जमाने में सब कोई को सिर्फ आराम चाहिए होता है। इसलिए अगर आपको ड्राइविंग में आराम चाहिए हो तो आप ऑटोमैटिक कार की और जा सकते है। तो चलिए आपके लिए हम इण्डिया की 3 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार के बारे में बताने जा रहे है।
बहुत सी ऑटोमोबाइल कम्पनिया ग्राहकों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए आज कल बहुत सी मैनुवल और ऑटोमैटिक दोनों तरह की कारों को लॉन्च कर रही है। आज कल लोग ऑटोमैटिक कार को बहुत पसंद कर रहे है। अगर आप भी एक नई SUV खरीदने जा रहे है तो आपके लिए हम आज इस रिपोर्ट में ऐसी 3 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार के बारे में बताने वाले है।
Renault के अलावा Hyundai और Maruti Suzuki जैसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ हे जो लोगो को सबसे सस्ते ऑटोमैटिक SUV मॉडल्स उपलभ्द करा रहे है।
Read Also:- MG मोटर इंडिया MG Hector सहित अन्य करो की कीमतों में की कटौती देखे नए कीमत
Renault Kiger
इसमें सबसे पहले नंबर पर रेनो कंपनी की Renault Kiger आती है अगर हम इस कार की कीमत की बात करे तो ये हमे 5,99,900 रूपये की कीमत में देखने को मिल जाती है और साथ ही ये कार का सबसे सस्ता ATM मॉडल 7,09,900 रूपये से शरू होता है। जो की ये इस कार का एक्स-शोरूम कीमत है।
इस कार की मैनुवल (पेट्रोल) वेरिएंट में हमे 20.5 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है और इसके साथ ही इस कार के ऑटोमैटिक (पेट्रोल) वेरिएंट में 19.03 kmpl का माइलेज मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की Fronx आती है जो की आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। अगर हम इस कार के कीमत की बात करे तो इस कार की सबसे सस्ती वेरिएंट की कीमत 8,87,500 रूपये है और इस कार की कीमत 7,51,000 रूपये की एक्स-शोरूम से लेकर 12,87,000 रूपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाती है।
अगर हम इस कार के माइलेज की बात करे तो ये कार हमे 21.79 kmpl की माइलेज आसानी से दे देती है और इसके साथ ही इस कार की ऑटोमैटिक वेरिएंट में हमे 22.89 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।
Read Also:- Renault Kwid पर बवाल ऑफर मात्र 4.5 लाख में इसे बनाये अपना, न कोई EMI-न कोई झंझट
Hyundai Exter
और आज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई कंपनी की Exter आती है। जो की हुंडई कंपनी ने इसे टाटा कंपनी की कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। इस कार की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक वेरिएंट आपको 8,22,900 रूपये के एक्स-शोरूम कीमत पर देखने को मिल जाएगी और साथ ही ये कार की कीमत 6,12,800 रूपये से 10,27,900 रूपये की एक्स-शोरूम की कीमत तक चली जाती है।
अगर हम इस कार के माइलेज की बात करे तो ये हमे पेट्रोल (ऑटोमैटिक) में 19.2 kmpl का माइलेज देती है, और साथ ही ये पेट्रोल (मैनुअल) में हमे 19.4 kmpl और CNG MT पर 27.1 km/kg का माइलेज हमे ऑफर करती है।