इरफान अंसारी ने दी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती इरफान ने कहा, बाबा झारखंड में एक कार्यक्रम आयोजित कीजिए, अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाइए

0

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि झारखंड में दिखा सकते हैं तो..! आदिवासी और दलित लोग खड़े होंगे, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर बाबा सही हैं तो उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं। ध्यान रहे कि झारखंड में बाबा के बिहार आगमन की काफी चर्चा है. इस दरबार में भाग लेने के लिए बिहार से सटे कई शहरों से लोग आते थे। बाबा के इस दौरे को लेकर सियासी पारा भी तेज है.

बाबा सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा सच्चे हैं तो सभी धर्मों का सम्मान करें. साथ ही अपने मंच से अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं। मैं हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हूं। बाबा बिहार में किसी पार्टी विशेष का प्रचार करने आए हैं, यह अच्छी बात नहीं है।

इरफान ने कहा, मैं कई जगहों पर मंदिर बनवाता हूं। मैं किसी एक धर्म का नहीं हूं, मैं सभी का सम्मान और समान व्यवहार करता हूं। भारत में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान चलता है। बागेश्वर बाबा मूल में बाबा हैं तो आपसी भाईचारे की बात करें। सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। भारत में हजारों धर्म हैं, हजारों भाषाएं हैं।

बाबा राजनीति कर रहे हैं

इरफान अंसारी ने कहा, लोकसभा चुनाव आने तक कई बाबा आकर तरह-तरह की बातें करेंगे. एक राज्य एक बाबा से परेशान है। बाबा झारखंड आते हैं तो यहां आपसी सद्भावना की बात करें। मुसलमान होने के नाते हम बजरंग बली का नारा लगा सकते हैं तो धीरेंद्र शास्त्री मंच से अल्लाह हू अकबर और या अली का नारा क्यों नहीं लगा सकते? इरफ़ान अंसारी ने चेतावनी दी कि बिहार में कार्यक्रम किए गए हैं, कम से कम झारखंड में दिखाओ..! आदिवासी और दलित लोग खड़े होंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इरफान बनवाएंगे देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर, सपनों में आए थे बजरंगबली

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी फिलहाल पार्टी से निलंबित चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद जुलाई 2022 में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

विधायक इरफान अंसारी का विवाद और बयान से पूरा नाता रहा है

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हाल ही में कहा था कि वह जामताड़ा में बजरंगबली का भव्य मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने दावा किया कि देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर जामताड़ा में बनेगा। यदि उसे मंदिर बनवाने के लिए अपनी किडनी बेचनी पड़े, तो वह उसे बेच देगा लेकिन वह मंदिर का निर्माण अवश्य करेगा। इरफान अंसारी ने कहा कि मेरे सपने में हनुमान आए थे और मैंने उनसे कर्नाटक में पार्टी की जीत की प्रार्थना की थी, जो पूरी हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More