iQOO 12 लॉन्च: स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन 12 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
iQOO 12 लॉन्च की तारीख: iQOO कंपनी के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं, iQOO कंपनी जल्द ही एक नया आगामी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका खुलासा भी कंपनी ने कर दिया है। आपको बता दें कि iQOO कंपनी 12 दिसंबर को नया iQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होने वाला है।
iQOO कंपनी के स्मार्टफोन को लोग स्मार्टफोन के प्रोसेसर और फीचर्स की वजह से काफी पसंद करते हैं, आपको बता दें कि iQOO 12 स्मार्टफोन की काफी समय से चर्चा हो रही थी। लेकिन फिलहाल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सबके सामने आ गई है, बता दें कि यह स्मार्टफोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और स्मार्टफोन में हमें कई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं iQOO 12 स्मार्टफोन के सभी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
ये भी पढ़ें- आगामी स्मार्टफोन: दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ नवंबर में लॉन्च होंगे ये सभी स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
iQOO 12 लॉन्च की तारीख
iQOO 12 स्मार्टफोन के इनवाइट टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Amazon की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO का यह iQOO 12 स्मार्टफोन iQOO कंपनी 12 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
iQOO 12 डिस्प्ले
iQOO 12 के डिस्प्ले की बात करें तो iQOO के इस स्मार्टफोन में हमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ बड़ा 6.78″ OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट लॉक देखने को मिलता है।
iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन
iQOO 12 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो कि एक बहुत ही शक्तिशाली प्रोसेसर है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। चीन वेरिएंट में आपको ओरिजिनओएस 4 देखने को मिलता है, लेकिन इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट पर आपको एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 का सपोर्ट मिलता है।
iQOO 12 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस स्मार्टफोन में हमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है, वहीं अगर बैक कैमरे की बात करें तो हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है पीठ। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और साथ ही 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। अब अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।