दिलचस्प जीके प्रश्न – कौन फल फ्रिज में रखने पर बन जाता है जहर
पढ़ें ऐसे ही दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
दिलचस्प जीके प्रश्न – प्रतिस्पर्धा के इस युग में जहां कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं, उनमें कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिससे आपकी प्रेजेंस ऑफ माइंड का भी पता चल सके। हम आपके लिए जीके से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।
सवाल आख़िर मोर का जीवन काल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर मोर का जीवनकाल लगभग 15 वर्ष का होता है।
सवाल दूरबीन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
उत्तर– दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो ने किया था
सवाल ताज महल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
उत्तर ताज महल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में करवाया था।
सवाल भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
उत्तरडॉल्फिन मछली भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है।
सवाल कौन सा फल पकने में लगभग 2 वर्ष लगते हैं?
उत्तरअनानास ही एकमात्र फल है
सवाल-कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
उत्तर– तरबूज़ ही एकमात्र फल है
Comments are closed.