Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी




Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोग ऐसी कारों को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, जो जिसमें स्पेस ज्यादा हो, सीटें ज्यादा हो और बूट स्पेस भी सही मिले। तो वही इस कार सेगमेंट में कई कंपनी अपने कारों को को सेल कर रही है। जिसमें से किफायती कार मेकर कंपनी की मारुति अर्टिगा राज करती है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी Maruti Ertiga 2023 Model में लांच करने का प्लान बना रही है। यही वजह है कि कंपनी के अर्टिगा 2023 मॉडल के बारे में लगातार खुलाशे होते चले जा रहे हैं।
Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी
यह भी पढ़े : हुंडई भारत में इस साल दो नए मॉडल लॉन्च कर सकती है 2023 में Hyundai Micro SUV और New Hyundai Verna जल्द आ सकते…
ऐसे लोग जो अपने कार को अपने और परिवहन काम के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तो Maruti Ertiga 7 सीटर एक फिट एसयूवी है, जो मार्केट में लोगो को काफी पंसद आ रही है, वही मारुती अब Maruti Ertiga 2023 Model लाने जा रही है, जिससे ग्राहकों में खरीदने की लहर दौड़ गई है। आप को बता दें कि मारुती एर्टिका एसयूवी कार की गिनती कई कारों में होती है, जैसे कि टयोटा इनोवा, क्रिस्टा आदि जैसी कारों में होती है। वही कंपनी एसयूवी कम कीमत में सेल कर रही है। तो चलिए यहां पर आप को बताते हैं Maruti Ertiga 2023 Model के बारे में सामने आई खास डीटेल्स की जानकारी।

नए अवतार में आ रही Maruti Ertiga 2023 coming in a new avatar
Maruti Ertiga 2023 में कंपनी कई बड़े अपडेट करने वाली है, जिसमें से सबसे पहले लुक को लेकर बड़ा अपडेट मिलने वाला है। जिससे कंपनी का मानना है कि मंहगी से मंहगी एसयूवी इसके आगे फीकी पड़ जाए। वही फीचर्स के मामले ें नई मारुती Ertiga एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स जैसे दमदार फीचर्स मिलने वाला है।
Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी
Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी वही कंपनी की कारों को सेफ्टी के मामले में अक्सर आलोचना का शिकार होना पड़ता है, जिससे कंपनी इस नए मॉडल के कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, दो अतिरिक्त 4 एयरबैग्स, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बड़ी सेफ्टी फीचर्स होगें।
सीएनजी मॉडल में आएगी Maruti Ertiga 2023 Will come in CNG model
Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी कंपनी मार्केट में चल रहे ट्रेंड को फॉलो कर सकती है, जिससे नई एर्टिगा फेसलिफ्ट को सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। मौजूदा समय में केवल वीएक्सआई वेरियंट में सीएनजी ऑप्सन मिलता है।
Maruti Ertiga 2023 इंजन और माइलेज Engine & Mileage
वही मौजूदा Maruti Ertiga के माइलेज की बात करें तो मारुती सुजुकी कंपनी का दावा है कि पेट्रोल के मैन्युअल वेरिएंट में 20.51 kmpl का माइलेज देता है और इसका पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 20.3 kmpl का माइलेज देता है। वही नई मारुती अर्टिगा 2023 MPV के सीएनजी वेरिएंट में 26.11 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है।
Innova Crysta का मार्केट ख़तम करने आ रही है Maruti Ertiga 2023, इस MPV का लुक और फीचर्स देख Fortuner भी शर्मा जाएगी

यह भी पढ़े : अब लांच हो गयी रेट्रो लुक से Bullet को टक्कर देने वाली Yamaha GT 150 Fazer, माइलेज और फीचर्स में निकली कई गुणा आगे
Maruti Ertiga 2023 की कीमत of price
आप को बता दें कि नए मॉडल में आने के बाद में नई मारुती सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर की कीमत बढ़ना तय है, जिससे ग्राहकों के पॉकेट पर भारी असर पड़ने वाला है। वही मौजूदा मारुती सुजुकी अर्टिगा 7 सीटर की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये शुरु होकर इसके टॉप मॉडल के लिए 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है। अर्टिगा सीएनजी की बात करें तो इसकी कीमतें 10.50 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…