Honda CB750 Hornet:- आज के समय में आप ज्यादा फीचर्स में आने वाली दमदार लोक पावरफुल इंजन और स्मार्ट फीचर्स वाली बाइक खरीदना चाहते हैं जो की क्रूजर लोक में हो तो ऐसे में आपके लिए Honda CB750 Hornet एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
Honda CB750 Hornet की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Honda CB750 Hornet की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 11,00,000 लाख रूपये होने वाली है। जो की बहुत कोई के बजट से बाहर होगी।
Honda CB750 Hornet की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Honda CB750 Hornet में आपको 5-इंच का TFT कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा स्मार्टफ़ोन वॉयस कंट्रोल, शार्प LED हेडलाइट, शानदार बॉडीवर्क, शोवा यूएसडी एसएफ़एफ़-बीपी फ़्रंट फ़ोर्क्स और पीछे लिंक्ड मोनोशॉक जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Honda CB750 Hornet का कलर ऑप्शन
Honda CB750 Hornet में आप सभी को पर्ल इगनीस ब्लैक, मैट सैंग्रिया रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वेल ब्लू मेटैलिक जैसे कलर देखने को मिलेगा।
Honda CB750 Hornet की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Honda CB750 Hornet में आपको 755cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 92 बीएचपी की पावर और 74.4 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 16 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Honda CB750 Hornet की शानदार डिज़ाइन
Honda CB750 Hornet का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स जैसे कि चार राइडर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और एक वैकल्पिक द्वि-दिशा क्विकशिफ़्टर जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
210 Bhp का पावर लेकर बहुत जल्द लॉन्च होगी BMW M 1000 R स्पोर्टस बाइक
भारतीय बाजार पर कब्जा करने आई BMW R nineT Racer
दमदार पावर के साथ मार्केट पे राज करने आई Brixton Crossfire 500
लाजवाब इंजन पावर के साथ मार्केट में आई Royal Enfield Bear 650
तीन सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च होने वाली हैं Triumph Tiger 1200 Range बाइक