KTM 890 Duke R: दूसरे बाइक निर्माता कंपनी के तरफ से बनाए गए सभी टॉप स्पीड के रिकॉर्ड को तोड़ने इंडियन मार्केट में KTM की दो नई सुपर बाइक पधार चुकी हैं। इस सुपर बाइक में आपकों दमदार पावर के साथ कई आधुनिक फीचर्स भी देखने मिलता हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन दोनो सुपर बाइक के बारे में।
KTM ने किन-किन दो सुपर बाइक को इंडिया में किया है लॉन्च
KTM ने आज ही अपनी ब्रैंड न्यू दो सुपर बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया हैं। जिसमे पहला 800 cc सेगमेंट का हैं दूसरा 1400 cc सेगमेंट सुपर बाइक। इन सुपर बाइक का नाम KTM 1390 Super Duke R है और दिसरा KTM 890 Duke R यह दोनों स्पोर्टस बाइक KTM की Duke सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक हैं।
KTM 890 Duke R की कीमत
इंडियम मार्केट में KTM ने इस KTM 890 Duke R सुपर बाइक की कीमत 14.50 लाख रूपये सुनिश्चित किया हैं। जिसका अगर KTM आगे चल कर कोई और वैरिएंट लॉन्च करेगा तो कीमत और भी बढ़ सकता हैं।
KTM 890 Duke R का ताकतवर इंजन
KTM 890 Duke R में आपको 889 cc पारलेल ट्विन इंजन मिलता हैं। जिसकी वजह से यह KTM 890 Duke R सुपर बाइक 120 Bhp का पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता हैं। इसके साथ ही यह Duke सेगमेंट की दुसरी सबसे पावर सुपर बाइक बन जाता हैं।
KTM 890 Duke R के धांसू फीचर्स
KTM 890 Duke R को KTM ने सबसे एडवांस फीचर्स को इसमें शामिल किया है। जिसमें आपको 5 इंच का कलर TFT स्क्रिन दिया गया हैं जिससे आप रात में भी आराम से मीटर देख सकते हैं। एडजस्टेबल WP एपेक्स सस्पेंशन जिससे आप खराब सड़क पर भी आसानी से चल सकते हैं।
ब्रेम्बो मोनोब्लोक ब्रेक जिससे आप तेज रफ़्तार में भी आचनक से ब्रेक लगाएंगे तब भी बाइक स्टेबल रहेगी। यही सब कुछ फीचर्स आपको इस सुपर बाइक पर आरामदायक राइड दे पाते हैं।
KTM 1390 Super Duke R:
KTM 1390 Super Duke R की कीमत
KTM 1390 Super Duke R एक एडवांस सुपर बाइक हैं। जिसकी इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 22.96 लाख रूपये हैं यानी 23 लाख रूपये। जो KTM की अब तक की इंडियम मार्केट अब तक की KTM की सबसे सबसे महंगी बाइक हैं।
KTM 1390 Super Duke R का शक्तिशाली इंजन
KTM 1390 Super Duke R आपको 1350 cc V ट्विन मील इंजन मिलता हैं। जिसकी वजह से यह सुपर बाइक 190 Bhp का पावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जो एक नॉर्मल कार से भी ज्यादा हैं। इस इंजन के साथ KTM की Duke सेगमेंट की यह सबसे पॉवरफुल बाइक बन जाती है।
KTM 1390 Super Duke R की खूबियां
KTM 1390 Super Duke R को KTM ने एडवांस तकनीक वाले फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमे आपको कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसे आप किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाती हैं। इसके अलावा इसमें फुल एडजस्टेबल WP एपेक्स सस्पेंशन मिलता हैं जो इसे किसी भी रास्ते पर चलने में सक्षम बनाती हैं। इसके साथ इसमें आपको ब्रेम्बो स्ट्लेमा ब्रेकिंग हार्डवेयर मिलता हैं जो इसकी ब्रेकिंग पावर को कई गुणा तक बढ़ा देता हैं।
यह भी पढ़ें:-
KTM एडवेंचर प्रेमिको के लिए लाई अपनी दो नई बाइक, पावर जान होजाएंगे दंग
गरीबों को मौज कराने आने वाली है Hero Karizma XMR 250 बाइक, जाने लॉन्च डेट
बड़ी खुशखबरी KTM ने लॉन्च किया अपना न्यू अपडेटेड फीचर्स वाला KTM RC 390 बाइक
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल