श्री नारायणी आइस पार्लर के नाम से रोलिक कंपनी के एक्सक्लूसिव आउटलेट का औपचारिक उद्घाटन स्टेशन रोड, गिरिडीह में किया गया।
इस दौरान आइस पार्लर का उद्घाटन निदेशक सह पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश मोदी के पिता प्रदीप मोदी व माता निर्मला देवी ने फीता काटकर किया. इस दौरान राकेश मोदी ने बताया कि इस आइस पार्लर में रोलिक कंपनी की हर तरह की आइसक्रीम उपलब्ध होगी.
मौके पर वंदना मोदी, विकास जालान, गोपाल सोंथालिया, अनूप जालान, रोहित जालान, अशोक जैन, पवन चूड़ीवाला, जीवन अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।