रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन : कैंसर के मरीज दूसरे राज्यों में इलाज कराने जाते थे, अब यहां पूरा इलाज : हेमंत

0

कांके के सुकुरहुतु में शिलान्यास के साढ़े चार साल बाद शुक्रवार को रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर कैंसर के इलाज में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट व स्टेट आरोग्य सोसायटी के बीच एमओयू साइन किया गया। आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब झारखंड के कैंसर मरीजों का इलाज राजधानी में ही हो सकेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि टाटा द्वारा रांची में कैंसर अस्पताल शुरू करना यहां के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं हम कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में पिछड़ रहे हैं. अब धीरे-धीरे उन कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले कैंसर से पीड़ित लोग बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे, अब ऐसा नहीं होगा. यहां के लोगों के पास विकल्प के तौर पर रांची कैंसर अस्पताल होगा. यहां शोध भी होगा और मेरी कामना है कि यह देश के लिए एक बेहतर शोध केंद्र बने। बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में 10 नवंबर 2018 को अस्पताल का शिलान्यास किया गया था। अस्पताल के खुलने से राज्य के लगभग 5000 कैंसर रोगियों को प्रतिवर्ष लाभ होगा।

कैंसर के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा यह अस्पताल : बन्ना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. सीएम हेमंत सोरेन स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए काम कर रहे हैं. यह कैंसर अस्पताल इस राज्य के विकास में जमशेदजी टाटा के योगदान का परिणाम है। वहीं टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी नोएल टाटा ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का दिन है कि टाटा ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए एक कदम उठाया है. यहां इलाज की बेहतर व्यवस्था है।

विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल 25 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय मशीनें लगाई गई हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था में भी सुधार किया गया है. सरकार राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र सहित समग्र विकास में टाटा समूह को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। कैंसर अस्पताल 25 एकड़ में फैला हुआ है।

orig 06 1 1683933949
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More