ALL WHEELS DRIVE Car: भारत में आज तक कई ऐसे एसयूवी बनी है जिनका आज भी लोग दीवाने है वह बात अलग है की उस लॉन्च हुए दसकों बीत चुके हो। इसी तरह के एसयूवी आज भी भारत में मौहूद है जिनका लॉन्च हुए काफी समय हो चूका है लेकिन अभी भी लोगों दिल में जगह दी हुई है। जानते है ऐसे ही कारों के बारे में जिनका सामना हर कार नहीं कर सकती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
इस ALL WHEELS DRIVE के लिस्ट में आपको पहला नाम मारुति सुजुकी की कार Grand Vitara का आता जिसको मारुति सुजुकी ने 2023 में लॉन्च किया था। यह कार मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारो में से एक है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो इस कार को 93 bph है हॉर्स पावर और 125 एनएम का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। वही इस कार की कीमत 10 लाख 80 हजार रुपये है।
Toyota Urban Cruiser Hybrid V
इस All WHEELS DRIVE कार के लिस्ट में दूसरा कार टोयोटा की Toyota Urban Cruiser Hybrid V का नाम आता है। इस कार को टोयोटा ने 2023 के जनवरी महीने में लॉन्च किया था। इस कार को टोयोटा ने भारत में eSUV कारों को टक्कर देने के लिए उतारा था।
इस कार में टोयोटा ने 1.3 लीटर का 3 सिलेंडर का इंजन को लगाया है, जो इस कार को 93 bhp का हॉर्स पावर और 125 एनएम का टॉर्क पैदा करने में मदद करती हैं, जिससे यह कार 180 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती हैं। इस कार की कीमत की बात करें तो आपकों यह कार 20 लाख रूपये के एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रही हैं।
Also read:
Mahindra XUV 700 AX7
इस ALL WHEELS DRIVE के लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम महिंद्रा की एसयूवी Mahindra XUV 700 AX7 का आता है जिसे महिंद्रा ने 2022 में भारत में लॉन्च किया था और तब से लेकर आज तक इस एसयूवी के चाहने वालों की कमी नहीं हुईं हैं। इस एसयूवी को महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के अगले जेनरेशन के रूप में लॉन्च किया था। इस में महिंद्रा ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 2.0 लीटर के साथ 4 सिलेंडर इंजन वही दूसरा इंजन 2.2 लीटर के साथ 4 सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया हैं।
इस एसयूवी को महिंद्रा ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में बनाया है, जिससे यह एसयूवी देखने में काफी लुक्वरी लगती हैं। यह एसयूवी आपनी इंजन की मदद से 200 का हॉर्स पावर और 380 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं। यह एसयूवी आपकों 18 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देती हैं। इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो यह एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख से 24 लाख 70 हजार रूपए तक जाती हैं।
Also read: GR Fortuner Racing की शानदार लुक और दमदार इंजन को देख बड़े से बड़े You Tuber भी हुए इसके फेन
Also read: Mercedes की वैन को भी पीछे छोड़ देती है ये Honda की STEP WGN, फीचर्स जान होजाएंगे दांग