मारुति डिजायर: भारतीय कार बाजार में मारुति सेडान सेगमेंट की कारें अपने प्रीमियम इंटीरियर और अतररेक्टिव लुक के लिए बहुत पंसद किया जाता है। ये सेगमेंट में हम सभी को बहुत सी कंपनियो की कारें दखने को मिल जायगी। इस रिपोर्ट में आज हम मारुति सेडान की डिजायर की बात करने वाले है।
मारुति डिजायर का जबरदस्त माइलेज
मारुति की डिजायर में कंपनी ने 1197CC का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है। ये इंजन मॉडर्न तकनीक पैर बेस्ड है और साथ ही ये इंजन 88.50 bhp की पावर देता है और साथ-साथ 113 Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली ये कार में हमे 22.61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिलता है।
मारुति की सबसे बेस्ट कार
इस कार की स्टार्टिंग कीमत भारतीय बाजार में 6.51 लाख रूपये से लेकर 9.39 लाख रूपये की कीमत तक जाती है। अगर आपको ये कार खरीदनी है और आपके पास उतने पैसे नहीं है तो आज हम इस रिपोर्ट में आपको इस कार के सकेंड हैंड कारो पर मिल रही ऑफर के बारे में भी बताने वाले है।
सेकेंड हैंड बाजार में होगी ये कीमत
ये कारें आपको कारदेखो वेबसाइट पर मिल जायगी। जैसे की मारुति डिजायर का 2012 मॉडल मिल रहा है। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। अगर आपको ये कार खरीदना है तो ये मात्र 70,739 किलोमीटर तक ही चली है। इस कार की कीमत की बात किया जाए तो ये आपको 3.15 लाख रुपये में मिल जायगी।
साथ ही एक और 2012 मॉडल की मारुती डिजायर को बेचा जा रहा है। ये कार आज भी बहुत ही अच्छी कंडीसन में उपलब्ध है और साथ ही ये कार 58,586 किलोमीटर तक चला है। ये कार भी पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसकी कीमत 3.39 लाख रूपये में मिल जायगी। इसके साथ ही इन वेबसाइट्स पर डिजायर कार के बहुत सारे मॉडल भी उपलब्ध है।