रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो जल्द पहुंचेगा चालान: एक माह में 50 हजार लोगों ने नहीं पहना हेलमेट, 1500 लोगों की रफ्तार तेज
अगर आप रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं और आपको लगता है कि जब तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको नहीं पकड़ेगा तब तक आप पकड़े नहीं जाएंगे, तो आप गलत हैं। चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी आप पर नजर रख रहे हैं. अगर आपने भी एक महीने के अंदर नियम तोड़ा है तो तैयार हो जाइए, हो सकता है कि चालान आप तक पहुंचने वाला हो.
ई-चालान भेजा जाएगा
उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है, वाहन नंबर से मालिक की जानकारी निकालकर स्मार्ट चालान काटना शुरू कर दिया गया है। एक माह में 50 हजार से अधिक ऐसे लोग रडार पर आये हैं जो बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे. डाटा के आधार पर ई-चालान भेजा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसमें सिर्फ बिना हेलमेट वालों को ही मान्यता दी गई है, अगर आपने तय स्पीड से ज्यादा गाड़ी चलाई है तो भी चालान आपके घर पहुंच सकता है. पांच दिनों में 1500 से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिनके वाहन की गति तय गति सीमा से अधिक थी।
एक हजार से ज्यादा उपकरणों की मदद से निगरानी की जा रही है
एक हजार से ज्यादा उपकरणों की मदद ली जा रही है
अगर आप किसी भी चौक चौराहे पर नियम तोड़ते हैं, रेड लाइट जंप करते हैं या किसी भी तरह का नियम तोड़ते हैं तो अब तुरंत चालान कट जाएगा। शहर में 70 ऐसे इलाके हैं जहां ट्रैफिक पुलिस नजर रख रही है. निगरानी के लिए 1000 से ज्यादा डिवाइस की मदद ली जा रही है. इंटेलिजेंट ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत आरएलवीडी कैमरे, एएनपीआर कैमरे और एसवीडी कैमरे का उपयोग किया जा रहा है। इन सब से बचने का एक ही उपाय है, शहर में आपको नियमों का पालन करना होगा.
Comments are closed.