Hyundai Tucson:- हुंडई भारत में एक नई शुरुआत है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो अपने आकर्षक डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह कार उन लोगों के लिए एकदम सही है जो एक स्टाइलिश और बहुमुखी एसयूवी की तलाश में हैं।
Hyundai Tucson की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू कार के कीमत की तो कंपनी ने Hyundai Tucson की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र Rs. 15 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह कार को आप 33 हज़ार रूपये की मंथली EMI पर भी अपने घर ला सकते है।
Hyundai Tucson की धांसू फीचर्स
अगर हम इस कार की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Hyundai Tucson में आपको LED हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली operated टेलगेट, पावर-एडजस्टेबल ORVM, क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट ग्रिल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai Tucson की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Hyundai Tucson में कंपनी ने 2.0L Nu MPI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 156 bhp और 6200 rpm की शक्ति और 192 Nm पर 4500 rpm का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 22 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Hyundai Tucson की शानदार इंटीरियर
Hyundai Tucson का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर-ओटोमैटिक ORVMs, पैनोरमिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Hyundai Tucson का कलर ऑप्शन
Hyundai Tucson में आप सभी को फियरी रेड ड्यूल टोन, फियरी रेड, पोलर व्हाइट ड्यूल टोन, स्टारी नाईट, पोलर व्हाइट, amazon ग्रे and abyss ब्लैक पर्ल जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस शानदार बाइक पर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें:-
420 Km की रेंज के साथ इस दीवाली आपके घर लेकर आईए Hyundai Exter Cross कार
SUV के रोंगटे खड़े करने MG लेकर आ रही हैं न्यू MG Hector एसयूवी
इस दीपावली अपने सपनों की पहली कार MG Astor लेकर आए घर
इस दीपावाली अपने फैमिली के लिए खरीदे Maruti Ertiga एसयूवी
आइए जानें भारत में 10 लाख के भीतर आने वाली पांच Automatic SUVs के बारे में