Hyundai Santro: Hyundai ने अपनी Alto किलर कार Hyundai Santro के नई वैरिएंट को लॉन्च कर दिया हैं। जिसको लोग अब Alto Killer भी कह रहे हैं। इसकी क़ीमत भी कम हैं और फीचर्स भी बावल के मिल रहा हैं। तो आइए जानें इस कार को डिटेल मे।
Hyundai Santro की कितनी हैं कीमत
Hyundai Santro की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 4.58 लाख रूपये हैं। जिसका अगर आप टॉप वैरिएंट को खरीदते हैं तो कीमत 6 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक पहुंच जाता हैं। जो ऑल्टो की क़ीमत से लाख रूपये कम हैं।
Hyundai Santro का धमाकेदार इंजन पावर
Hyundai Santro में आपकों 1087 cc तीन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह कार 70 Bhp का पावर और 103 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।
Hyundai Santro का किससे हैं कंपटीशन
Hyundai Santro को इंडियन मार्केट में Maruti Suzuki Alto जैसी कारों से कंपटीशन हैं। जिससे लोग अभी से ही Alto Killer बुलाने लगे हैं।
Hyundai Santro का जर्बदस्त फीचर्स
Hyundai Santro को Hyundai ने जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों एलईडी फॉग लाइट के साथ हेलोजन बैक लाईट मिलता हैं। इंटिरियर में कलर स्पीडोमीटर जिसमें आप माइलेज, स्पीड, और फ्यूल इकॉनमी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें रेयर एसी वेंट, पेंडल शिफ्टर, एडजस्टेबल सीट्स, लगभग 400 लीटर का बूट स्पेस जैसे फीचर्स इस कार में देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
57 kmpl की माइलेज के साथ धूम मचाने आई Yamaha XSR 155
लाजवाब इंजन पावर के साथ मार्केट में आई Royal Enfield Bear 650
मात्र 15 हजार रूपये की डाउन पेमेंट में घर लाए Bajaj Pulsar N150
73 किलोमीटर के माइलेज के साथ आई नई मॉडल Hero HF Deluxe बाइक
28 हजार रूपये की धांसू डिस्काउंट के साथ आई TVS Apache 160 4V