Hyundai IONIQ 5: भारत के बड़े दिग्गज नेताओं के बीच Hyundai IONIQ 5 काफी प्रशिद्ध हो रही है। इसका कारण इस कार को भारत में बनाया गया है और वही यह कार इलेक्ट्रिक है जिससे यह किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करता है। वही भारत के नेताओं ने पुरे भारत को पेट्रोल और डीज़ल मुक्त बनाने का फैसला किया है।
Hyundai IONIQ 5 Range & Battery Pack
Hyundai IONIQ 5 में आपको दो वेरिएंट की बैटरी का विकल्प दिया जाता है। जिसमे पहला आपको 63 kWh का और दूसरा 84 kWh का बैटरी विकल्प आपको इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिलेगा। वही इस इलेक्ट्रॉनिक कार की रेंज सबसे अधिक 631 किलोमीटर का है।
Hyundai IONIQ 5 Features
Hyundai IONIQ 5 में आपको वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, पार्किंग असिस्टेंट कैमरा, LED हैडलाइट, LED टेललाइट, वेंटिलेटेड सीट्स, जीपीएस सिस्टम, AI फीचर्स, टच स्क्रीन, रियर एयर वेंट सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रॉनिक कार में देखने को मिलता है।
Hyundai IONIQ 5 Price
Hyundai IONIQ 5 भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार में से एक है। वही इस कार की कीमत 46 लाख रुपये से 48 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Also read: 550 किलोमीटर की रेंज और इतनी कम कीमत के साथ आ रही है BYD Atto 3
Also read: आजतक की सबसे Advance इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 आ रही है भारत, जाने कब तक होगी लॉन्च
Also read: Hyundai Inster EV के फीचर्स को देख Punch EV के भी छूट जायेंगे पसीने