गिरिडीह नगरीय क्षेत्र के शास्त्री नगर दुर्गा मंडप में शनिवार की शाम महाआरती का आयोजन किया गया. इस महाआरती में मोहल्ले के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पंडित गोपाल पांडेय ने महाआरती कराई। इस मौके पर पूरे मोहल्ले का माहौल भक्तिमय हो गया।
महाआरती के बाद महा भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं में भंडारे का प्रसाद बांटा गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस संबंध में दुर्गा पूजा समिति के संजय कुमार सिन्हा, सुनील भूषण आदि ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मोहल्लेवासियों के सहयोग से इस तरह की महाआरती व महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। संजय कुमार सिन्हा, अमर कुमार सिन्हा, रंजय बरदियार, दिलीप कुमार, अरविंद प्रसाद, सुरेश साव, अनूप सिन्हा, राजकमल राज, प्रवीण कुमार सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपक अग्रवाल, पापेन्द्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, संदीप कुमार, दीपक लाल, एक बड़े कमलनयन सिंह, रंजीत गुप्ता, राजेश प्रसाद, रितेश सरक, मुकेश यादव, त्रिकाल कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, कमलेश यादव, योगेश कुमार, गोकुल राम, प्रियांशु कुमार सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.