सरायकेला-कांद्रा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गया जिसमें ऑटो में सवार सभी 15 महिला मजदूर घायल हो गईं. हादसे में घायल दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया
हादसा सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के दुगनी में हुआ. महिला मजदूर ऑटो में सवार होकर काम पर जा रही थी। अचानक चालक ने ऑटो पर नियंत्रण खो दिया। ऑटो में निर्धारित क्षमता से अधिक महिलाएं सवार थीं। अक्सर वह ऐसे ही काम के लिए निकल जाती है। हर दिन की लापरवाही ने आज एक बड़े हादसे का रूप ले लिया। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
- Advertisement -
सभी महिला मजदूर एक ही गांव की रहने वाली हैं
इस हादसे में घायल हुए मजदूर एक ही इलाके के दोगुने निवासी बताए जा रहे हैं. घटना के समय मौके पर मौजूद दुगनी पंचायत के रोजगार सेवक शंकर सतपति व पूर्व मुखिया दुर्गा हैबुरु ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि हादसे में घायल हुए 13 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
हम जानते हैं कि यह खतरनाक है
घायल महिला मजदूरों में बुधमणि ने बताया कि हम रोज ऐसे ही काम के लिए निकलते हैं. ज्यादा से ज्यादा महिलाएं ऑटो में सवार होकर आती हैं ताकि आने-जाने का खर्चा कम हो और हम ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर घर ले जा सकें जिससे परिवार चल सके। हम भी जानते हैं कि यह खतरनाक है लेकिन हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम ही नहीं कई गांवों की महिलाएं ऐसे ही काम की तलाश में निकलती हैं।