Honda Shine: अगर आप भारत में एक किफायती बाइक खरीदना चाहते हैं जिससे आप आपने रोजाना के कार्यों को और भी आसान और तेजी से कर सकें तो आपके लिए Honda Shine एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। जिसकी कीमत भी भारतीय जनता में काफी सस्ती हैं और माइलेज का तो बात ही न करें तो आइए जानते हैं इसको डिटेल में।
Honda Shine का आधुनिक फीचर्स
2025 में आई लेटेस्ट बाइक Honda Shine में आपको पूरा ही एडवांस फीचर्स नजर ऑफर किया जाता हैं। जो इस बाइक को आपके सफर के लायक बनाती हैं। इसमें आपको एलसीडी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई सपोर्ट, फोन कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेड लाइट के साथ हेलोजन इंडीकेटर, बैक में एलईडी स्टॉप लाइट, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन तो वही बैक में ड्यूल रेयर शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, सिंगल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Punch EV की सबसे और फायदेमंद EMI प्लान, फुल डीटेल
Honda Shine का शक्तिशाली इंजन
इसमें होंडा ने 124 सीसी BS6 पेट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन को जोड़ा गया हैं। जिसकी मदद से यह बाइक 8 kw का हॉर्स पावर के साथ 11 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा यह बाइक आपको 105 किलोमीटर टॉप स्पीड भी प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- किफायती EMI प्लान और कई स्टाइलिश डिजाइन के साथ दो वैरिएंट में खरीदे TVS Raider 125 बाइक
Honda Shine की कीमत
अगर आप भारत में एक 125 सीसी पेट्रोल इंजन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Honda Shine एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिसकी अगर आप कीमत की बात करें तो 2025 मॉडल की कीमत एक्स शोरूम 66,000 रुपए से स्टार्ट हैं। इस कीमत पर आपको इसके साथ एक मजबूत हेलमेट बिलकुल मुफ्त में दिया जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj की मनमानी खत्म करने सस्ती कीमत पर आई Honda Beat Street स्कूटर
Honda Shine का आकर्षित डिजाइन
बात इसके आकृषित डिजाइन की करें तो इसका डिजाइन होंडा ने काफी सुंदर और चमकदार बनाया हैं। जिससे यह जब सड़कों पर निकलती हैं तो यह 125 सीसी सेगमेंट की सबसे आकर्षित बाइक लगती हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 20 हजार रुपए की कीमत और 3611 रुपए का मंथली EMI पर आज ही घर लाएं Honda PCX 160 स्कूटर