Honda QC1: यदि आपको आपके बजट सेगमेंट में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है । तो आपके लिए हौंडा लेकर आ चुकी है EV Activa का दूसरा मॉडल Honda QC1 । यह स्कूटर सबको बहुत पसंद आने वाला हैं। इसमें आपको इतने अधीक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसका कोई जवाब नहीं। तो आइए जानें क्या क्या मिलेगा इस ईवी स्कूटर में।
Honda QC1 Price
ये स्कूटर एक एडवांस टेक्नालॉजी वाले सुविधा से संपूर्ण हैं। जिसके बाद भी इसकी कीमत आपके हिसाब से मिलती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत की सटीक जानकारी अभी तक नही मिल सकी हैं। लेकीन फिर भी हम एक अंदाजा लगाए तो इसकी कीमत अप्रॉक्स 90 हजार रूपये तक होने वाली हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक दो पहिया लेने वाले हैं तो आप इसको भी एक बार देख सकते हैं।
Honda QC1 के एडवांस फीचर्स
जैसा की आपको ज्ञात ही हैं की ये स्कूटर Activa EV की न्यू एक नया मॉडल हैं। इसी कारण से इसको लोगो Honda Activa QC1 का भी नाम दिया हैं। इसमें आपको 5 इंच का LCD डिजीटल डिस्प्ले, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, टर्न बाई टर्न एलईडी इंडीकेटर, स्मार्ट की सिस्टम, ड्यूल एबीएस चैनल जैसे फीचर्स सामने मिलते है। जिससे ये स्कूटर बेहतरीन ढंग से आपको आराम पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें:- आम आदमी के लिए कम कीमत पर आ रही है Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
Honda QC1 का बैटरी पैक और रेंज
इस स्कूटर में हौंडा ने 1.5 किलो वाट का सविपेबल बैटरी पैक मिलता हैं। जिससे आपका काफी समय समय चार्जिंग में नहीं बर्बाद होता हैं। इसकी सहायता से यह स्कूटर 0 से 50 की स्पीड मात्र 0.4 सेकंड में तय कर लेता हैं।
इस बैट्री पैक को ऑपरेट करने के लिए इसमें दो ड्राइविंग नियम उपलब्ध किए गए हैं Econ और Standerd। इसके सिवाय यह बैटरी पैक में 330 W का फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं। जिससे सिर्फ 6.5 घंटे के अंतराल में यह 0 से 100 फुल चार्ज हो जाता हैं।
Honda QC1 का कलर ऑप्शन
भारतीय बाजार में एक नया सितारा बनने के लिए इसमें पांच आकर्षित कलर ऑप्शन को इसमें शामिल किया गया हैं। Pearl Serenity, Mistry White, Igneous Black, Foggy Silver, Shallow Blue जिसकी सहायता से यह भारतीय बाजार में निखरने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- होंडा ने मार्केट में पेश की नया स्पोर्ट्स बाइक Honda CBR500R, जाने आपके अनुसार के फीचर्स
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
- Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
- Royal Enfield Hunter 350: जाने कितना देने पर आपको यह बाइक मिलती है सबसे सस्ती मंथली EMI पर !
- Honda CL500 Scrambler: जल्द आएगी धांसू फीचर्स और इंजन पावर के साथ मार्केट में