Honda Activa H-Smart: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक निर्माता कंपनीयां है, जो अपने बाइक के साथ स्कूटर भी बनती है। जैसे की हीरो, टीवीस, बजाज, यामाहा और हौंडा, लेकिन आज हम आपको हौंडा की एक ऐसी स्कॉटी के बारे में बताने जा रहे है, जो की सभी स्कॉटी से आगे है। चाहे फिर वो टेक्नोलॉजी की बात हो, माइलेज की बात हो या फिर स्टोरेज की।
हौंडा कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नयी हौंडा एक्टिवा 6G एच-स्मार्ट को लॉन्च किया है , जिसमे आपको बढ़िया स्टोरेज, बढ़िया फीचर्स के साथ-साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाता है। इस मोडल को कंपनी ने लिमिटेड मात्रा में बनाया है, अगर आप लेने की सोच रहे है तो जल्दी कीजिये और नजदीकी हौंडा शोरूम में जा के बुक करवाईये।
Honda Activa 6G H-Smart की कीमत
होंडा कंपनी ने अपनी इस एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट को भारत में 82,234 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जो की ऑन रोड 99,508 रुपये तक पड जाती है। अगर आज की तारीख में हम कोई भी स्कॉटी खरीदने जाते है, तो पैकेट में 1 लाख रुपए रख के निकलना पड़ेगा। वैसे हर कंपनी फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करवा देती है, ठीक उसी प्रकार हौंडा की इस नए स्कॉटी को आप मात्र 10,000 रुपए दे के अपने घर ला सकते है।
Honda Activa 6G H-Smart का इंजन
Honda Activa 6G H-Smart स्कूटर में आपको 109.51 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो कि 8000 आरपीएम पर 7.84bhp की पावर के साथ 5500 आरपीएम पर 8.90nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें कंपनी ने ARAI द्वारा प्रमाणित 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है।
Honda Activa 6G H-Smart फाइनेंस
आप अगर 10,000 का डाउन पेमेंट कर बाकी बचे राशी का ईएमआई कैलकुलेट करते है, तो होंडा एक्टिवा 6GH स्मार्ट खरीदने के लिए 89,508 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। यह लोन 9.7 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर पर और 3 साल यानी 36 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है। जिसके बाद आपको कंपनी के पास 10,000 रुपये डाउन पेमेंट जमा करके यह स्कूटर खरीदना होगा। हर महीने भुगतान की जाने वाली इएमआई 2,876 रुपये की होगी।