Honda Activa: अपने देश भारत में दो पहिया में बाइक की तरह ही अब स्कूटर भी काफी फेमस होती जा रही है। इस स्कूटर में कई फायदे है जैसे की लोग इसे चलने में आसान होने के कारण लोग स्कूटर खरीदना ज्यादा कम्फर्टबले पसंद कर रहे है। यही वजह है की इसकी डिमांड में काफी ज्यादा बढ़ावा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दो पहिया के मार्केट में हीरो कंपनी से लेकर होंडा और टीवीएस जैसी कंपनियों ने भी की एक से बढ़कर एक स्कूटर मार्केट में पेश करवाए है। इन सब में से हम आपको आज दिखाएंगे होंडा कंपनी की पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Honda Activa) के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
Honda Activa इंजन Details
इस कंपनी ने अपनी इस स्मार्ट स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता लगभग 8000 आरपीएम पर 7.84 Ps का अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 Nm का पीक टॉर्क बनाने की छमता रखता है। इसके साथ ही ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली इस स्कूटर में कंपनी ने 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज भी उपलब्ध करवाया है। अगर आपका मन कर रहा है इस स्कूटर को खरीदने का है तो पहले आप इसके कीमत को भी जान ले।
Read Also:- Mahindra BE-05 Rall-E के लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस, फोटोज और फीचर्स
Honda Activa Price
यह स्मार्ट होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की बाजार में कीमत लगभग 76,234 रुपये से शुरू की गयी है और इसका टॉप वेरिएंट के लिए लगभग आपको 82,734 रुपये तक खर्च करना। लेकिन इसे इससे भी कम खर्च में खरीदा जा सकता है। लेकिन कंपनी की इस स्कूटर के पुराने मॉडल को कई सेकेंड हैंड टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर आकर्षक डील के साथ सेल किया जा रहा है। ये वेबसाइट आपको ऑनलाइन देखने को मिल जायेंगे।
Honda Activa Best Deal
Read Also:- इस धासु इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलती है 80 km की रेंज और कीमत मात्र इतनी
यह स्मार्ट स्कूटर साल 2011 मॉडल होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की बिक्री Quikr की ऑनलाइन वेबसाइट पर सुरु हो रही है। यह स्कूटर मात्र 35,000 किलोमीटर तक चली हुई है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की गई है। दिल्ली में मौजूद इस स्कूटर को मात्र 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
एक और ऑनलाइन वेब्सिटर Olx वेबसाइट पर यही स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के पुराने मॉडल पर आकर्षक डील ऑफर करवाया गया है। यह स्कूटर 19,000 किलोमीटर तक चली हुई है और बिक्री के लिए यह नोएडा सेक्टर 12 में मौजूद है। इस स्कूटर के लिए यहाँ पर मात्र 28,000 रुपये की मांग की गई है। यह स्कूटर आपको काम कीमत में अच्छी कंडीशन में मिल जायेगा।