हीरो की बाइक ने फोड़ा बम, TVS समेत बजाज देखता रह गया

0

हीरो बाइक: Hero Motocorp की बाइक्स ने बिक्री के मामले में Royal Enfield, TVS Motors और Honda Motors जैसी कंपनियों की बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि टू व्हीलर कंपनियों ने अप्रैल महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें दिख रहा है कि कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में गिरावट आई है। लेकिन फिर भी कंपनी देश में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई है।

बजाज, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने अपनी वृद्धि में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको अप्रैल महीने में कंपनी के हिसाब से दोपहिया वाहनों की बिक्री की जानकारी देंगे।

हीरो मोटोकॉर्प बिक्री रिपोर्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2023 में अपने दोपहिया वाहनों की कुल 3,86,184 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी महीने यानी अप्रैल 2022 में कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कुल 3,98,490 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस हिसाब से कंपनी की बिक्री में 3.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अप्रैल 2023 में अपने दोपहिया वाहनों की कुल 3,38,289 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी महीने यानी अप्रैल 2022 में कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कुल 3,18,732 यूनिट्स की बिक्री की थी। . इस हिसाब से कंपनी की बिक्री में 6.14 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.

टीवीएस मोटर्स

TVS Motors ने अप्रैल 2023 में अपने दोपहिया वाहनों की कुल 2,32,956 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी महीने यानी अप्रैल 2022 में कंपनी ने अपने टूव्हीलर्स की कुल 1,96,596 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस हिसाब से कंपनी की बिक्री में 29.02 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More