Hero Splendor Electric: भारत में लोगो से अगर पूछा जाये की कौन सी बाइक लेनी चाहिए या काउ सी बाइक बढ़िया है, तो सबसे पहले लोगों की जुबान पे जो नाम आता है वो है हीरो की स्प्लेंडर। इसलिए भारत में 2 पहिया वाहन में सबसे जाएदा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर है, इसलिए इसी बढाती डिमांड और आ रही ज़माने को देखते हुवे हीरो कंपनी ने अपना स्प्लेंडर बाइक का इलेक्ट्रिक वर्शन निकलने का सोचा है।
Hero Splendor Electric
Hero Splendor पुरे भारत में सबसे जाएदा पसंद की जाने वाली बाइक है, और अब कंपनी इस बाइक का इलेक्ट्रिक वर्शन निकलने जा रहा है। यह आने वाली Hero Splendor Electric Variant पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक बाइक होगी और ये बाइक बस चार्ज होने पे चलेगी। अब ना कोई पेट्रोल का झंझट ना ही बार-बार सर्विस करनवाने का झंझट, बीएस रोजाना चार्ज करो और खूब मज़े से चलाओ इस Hero Splendor Electric बाइक को।
Hero Splendor Electric Variant का लॉन्च
Hero Splendor Electric की लॉन्च की बात करें तो अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आयी है, लेकिन ये उम्मीद है की हीरो की ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत में इस साल के अंत तक या फिर 2025 के शुरुवात में देखने को मिल सकती है। इस बाइक के लॉन्च के बाद इस बाइक को टक्कर देने के लिए अभी भारत में कोई भी ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है।
Read Also:- Hero ने लॉन्च किया 2 इन 1 कन्वर्टिबल ईवी स्कूटर cum रिक्शा, जाने कीमत और रेंज
Hero Splendor Electric की कीमत
अगर Hero Splendor Electric की कीमत की बात करें जाये तो आपको ये बाइक 2 वेरिएंट में देखने को मिल सकता है, पहली 70 किलोमीटर रेंज के साथ जिसकी कीमत 1 लाख 35 हज़ार तक हो सकती है और दूसरी 100 किलोमीटर की रेंज के साथ जिसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार तक हो सकती है।
Hero Splendor Electric की बैटरी
Hero Splendor Electric की बैटरी पैक की बात करें तो इस बाइक में आपको 6.4 वाट की Lithium-ion बैटरी देखने को मिलेगा जो की एक बार में चार्ज होने पे 100 किलोमीटर का रेंज देगी। अभी फिलहाल Hero Splendor Electric की टेस्टिंग चल रही है और इस बाइक में नयी इलेक्ट्रिक किट GOGOA1 लगायी गयी है।
Hero Splendor Electric की रेंज
जैसा की आपको हमने बताया की Hero Splendor Electric बाइक 2 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च होगी, जिसमे से पहली 70 किलोमीटर के रेंज के साथ और दूसरी 100 किलोमीटर के रेंज के साथ।
Read Also:- ओला दे रहा है 25 हज़ार तक की छूट अपने S1 सीरीज पर, ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक
Hero Splendor Electric के फीचर्स
Hero Splendor Electric बाइक में आपको फीचर्स के नाम पे डिजिटल मीटर कंसोल, एलाय व्हील, कॉम्बो ब्रकिंग सिस्टम, स्मार्ट आइडियल स्टॉप और बढ़िया बैटरी पैक देखने को मिलेगा। अगर मोटर या बैटरी की बात करें तो आपको Hero Splendor Electric में आपको 6.4 वाट और नयी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली GOGOA1 इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है।