Bajaj Dominar 250:- आज के समय में युवाओं को स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद आ रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बाइक निर्माता कंपनियों के द्वारा उनकी नई-नई स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजारों में लॉन्च भी किया जा रहा है। जिसमे से एक बाइक के बारे में हम आपको बताने वाले है।
Bajaj Dominar 250 की कीमत
आप अगर हम बात करते हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में तो होंडा के इस मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग 1.98 लाख देखने को मिल जाएगा।
Bajaj Dominar 250 की इंजन पावर और टक्कर
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Dominar 250 में 248.77cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, DOHC, 4 वेल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 26.6 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 23.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके साथ ही Bajaj Dominar 250 का मार्केट में बहुत सी बाइक्स से टक्कर देने वाली है। जिसमे यामाहा कंपनी की FZ-25 बाइक , सुजुकी कंपनी की जिक्सर 250 बाइक और KTM कंपनी की 250 Duke बाइक जैसी और बहुत सी तगड़ी बाइक्स शामिल है।
Bajaj Dominar 250 की डिज़ाइन
डिजाइन की बात करें, तो कुछ हल्के बदलावों के अलावा डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्रीवियस-जेनरेशन डॉमिनार 400 वाला है। बाइक में दिए गए 17-इंच के अलॉय वील्ज की डिजाइन एक जैसी है।
इसे भी पढ़े:-
Royal Enfield की इज्जत बचाने बजट कीमत में आई न्यू 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक
पैसों का कर ले जुगाड़, 20,000 सस्ती हुई Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक
70 का माइलेज और खास डिजाइन के साथ बहुत जल्द दिखने वाली है 2024 Honda Shine 125 बाइक
स्पोर्टी डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस के साथ आई न्यू मॉडल Hero Glamour बाइक
बावल मचाने धमाकेदार पावर के साथ आई न्यू 2024 Honda CB350 बाइक