New Nissan Patrol: Nissan ने अपनी सबसे लग्जरी और पावर फुल एसयूवी में एक Nissan Patrol को इंडियन मार्केट में रिवील कर दिया है। जिसके बाद Land Cruiser की बिक्री में गिरावट आने की आशंका जताई जा रही हैं। इस एसयूवी में Nissan ने बेस्ट क्वालिटी के लग्जरी मैटेरियल को इसमें शामिल किया गया हैं।
New Nissan Patrol के लग्जरी फीचर्स
Nissan ने इस न्यू एसयूवी में लग्जरी के साथ ही साथ क्वालिटी मटेरियल का इंस्टेमाल किया गया हैं। जिसमें आपकों एसयूवी के चारों सीट वेंटीलेटेड, बैक में मसाजर सीट, हिटेड स्टेयरिंग, वॉइस कंट्रोल पैरानोमिक सनरूफ, डिजीटल सिनेमेटिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, बैक में सभी सीटों पर पर्सनल टैब स्क्रीन, छ: प्रकार के ड्राइविंग मोड्स Standerd, Stand, Rock, mud/rut, eco and sport
New Nissan Patrol का इंजन पावर
इस एसयूवी में निसान में एक बावल पावर जेनरेट करने वाले दो इंजन को इंस्टाल किया गया हैं 3.5 लीटर ट्विन टर्बो V6 इंजन जो 425 बीएचपी का HP के साथ 700 एनएम का टॉर्क बनाती हैं वहीं दूसरा 3.8 लीटर नेचुरली अपिरेशन V6 जो 316 बीएचपी का HP के साथ 386 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
New Nissan Patrol की कितनी है कीमत
इस एसयूवी की कीमत की अगर हम बात करें तो यह एसयूवी भारत में एक्स-शोरुम 75 से 80 लाख रूपये तक होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में लॉन्च हुई 27 kmpl की शानदार माइलेज देने वाली Hyundai Exter
लग्जरी फीचर्स और रोला जमा देने वाली पावर के साथ लॉन्च हुई Creta Knight Edition
कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Corolla Cross
खाश लुक और बावल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Toyota Innova Hycross