Thar Roxx: महिंद्रा ने आपनी अब तक कि सबसे चर्चित और लोकप्रियता हासिल करने वाली एसयूवी थार Roxx इस 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने जा रही हैं। इस कार में महिंद्रा ने एबी तक की अपनी सबसे मजबूत और एडवांस फीचर्स को इंस्टाल किया है। आइए जानते हैं इस एसयूवी को थोड़ा डिटेल मे।
Thar Roxx Features
इस एसयूवी में महिंद्रा ने 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एलईडी हेड लाइट, 3D इफेक्ट टेल लैंप्स, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स और विंडो, 10.25 का डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हर्मन कार्डों का बेहतरीन साउंड वाला 6 साउंड स्पीकर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ऑटो मेटिक रेन सेंसर वाइपर जैसे अनेक हिडेन फ्यूचरिस्टिक फीचर्स आपकों इस महिंद्रा की आगामी एसयूवी में देखने को मिलने वाली हैं।
Thar Roxx Engine
Thar Roxx में आपकों महिंद्रा की सबसे बेहतरीन इंजन में से एक 2.2 लीटर mHwak Gen 2 इंजन मिलने वाला है। जिसकी हेल्प से यह एसयूवी 150 bhp का हॉर्स पावर के साथ 353 Nm का टॉर्क पैदा कर पाएगी। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली हैं।
Thar Roxx Price
इस एसयूवी की कीमत एक्स शोरूम 15 से 20 लाख रूपये तक जाने वाली हैं। वही आगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आप 2 लाख की बुकिंग अमाउंट कंपनी को देकर इस एसयूवी को अपने नाम करवा सकते हैं। इस एसयूवी को महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
2 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा की ये कार कर रही है महिंद्रा को परेशान, जाने फीचर्स और कीमत
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
सभी इलेक्ट्रिक कारों को उसकी औकात दिखा देगी Kia EV6, जाने फीचर्स और रेंज