गिरिडीह आरके महिला कॉलेज की छात्राओं ने आज शहरी क्षेत्र में तंबाकू विरोधी जागरूकता रैली निकाली।
रैली की शुरुआत बरगंडा के महिला कॉलेज परिसर से की गई, जिसके बाद जागरूकता रैली ने पूरे शहर का भ्रमण किया.
इस दौरान छात्राओं ने तंबाकू के खिलाफ नारे लगाए और युवा पीढ़ी को तंबाकू से दूर रहने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल माधुरी सान्याल, एनएसएस यूनिट II के अधिकारियों सहित कई छात्राओं ने भाग लिया।