मुंबई लोकल ट्रेन स्टेशन डांस वीडियो: रील के इस दौर में आज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई डांस का दीवाना हो गया है। आए दिन डांस से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो दिल को छू जाते हैं तो कुछ हमें डांस करने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग मेट्रो के अंदर तो कुछ सार्वजनिक जगहों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई के एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.
अभी तक सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर लोगों के नाचने-गाने के वीडियो आए दिन देखने को मिल रहे थे, लेकिन हाल ही में मुंबई के एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर एक लड़की के डांस का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. . वीडियो में बच्ची ‘लेके पहला पहला प्यार’ गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची को डांस करते देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _theshreyasingh_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 960K बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो (डांस वीडियो) को 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस शानदार वीडियो को इसी साल 20 अप्रैल को शेयर किया गया है. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स तो लड़की के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो जुर्माना लगाने की बात कह रहे हैं।