उपद्रवियों से निपटने के लिए गिरिडीह पुलिस तैयार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया मॉक ड्रिल
गिरिडीह जिले में मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह के बरवाडीह स्थित पुरानी पुलिस लाइन परिसर में पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. जिसमें दंगाइयों से निपटने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज का अभ्यास किया गया. इस दौरान दंगाई बने पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछार की गई, लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को दंगे के दौरान की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया, वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान डीएसपी संजय कुमार राणा ने बताया कि यह ड्रिल सही नियंत्रण के मद्देनजर किया गया है ताकि पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहे.
अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगाइयों पर वाटर कैनन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, आंसू गैस गन, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियारों के इस्तेमाल के संबंध में जानकारी दी गई. मौके पर एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Comments are closed.