बहन की फोटो वायरल करने वाले आरोपी से तंग आकर 17 साल के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, युवक बच गया है और उसका इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को हुई और आनन-फानन में गुरुवार की देर रात उसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. फिलहाल नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है। नगर थानेदार द्वारा फर्द बयान लेने का प्रयास किया गया लेकिन युवक बेहोश था.
हालांकि शुक्रवार को युवक को होश आ गया है। यह मामला जिले के दो थाना क्षेत्र जमुआ और धनवार से जुड़ा है. आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक धनवार थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता है. वहीं, आरोपी धनवार थाना क्षेत्र के दर्जी मुहल्ला के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला युवक जमुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दर्जी मुहल्ला धनवार के हर्ष कसेरा की दुकान उनके गांव में है। इस कसेरा पर आरोप है कि उसने युवक की बहन की फोटो को अपनी फोटो से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
जब युवक ने कसेरा से इस बारे में पूछताछ की तो बुधवार को कसेरा अपने कुछ साथियों नसीम अख्तर, सलीम मियां व अन्य के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां युवक की पिटाई कर दी. इस संबंध में युवक ने धनवार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अब तक उक्त आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है और गुरुवार को युवक थाने जाकर लौट रहा था, तभी रास्ते में रोककर कसेरा और उसके साथियों ने उसके साथ फिर मारपीट और गाली-गलौज की. धमकी भी दी. इस घटना के बाद युवक डिप्रेशन में चला गया और वापस अपने गांव लौट आया. इसके बाद शाम को उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
Comments are closed.