गिरिडीह: बाइक सवार युवकों ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सेंट्रलपिट में बीती रात बाइक सवार युवकों ने एक महिला को पीछे से चाकू मार दिया। जिसके बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया.
इलाज के दौरान धनबाद में महिला की मौत हो गयी. जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने लगे. हालांकि घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, माहौल को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
Comments are closed.