कटहल खाने के लिए हाथी ने किया कमाल, IFS ने शेयर किया VIDEO
कटहल तोड़ रहा था हाथी, IFS ने शेयर किया वीडियो यूं तो हाथी को जंगल का सबसे शांत जानवर माना जाता है, लेकिन एक बार गुस्सा हो जाने पर यह जानवर तो जानवर ही है…इंसानों का भी हाल खराब कर देता है। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें गजराज का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी यकीनन हैरान रह जाएंगे. वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
इस फनी वीडियो में हाथी अपने पसंदीदा फल कटहल को पाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जो पेड़ पर लगा हुआ है। वीडियो में हाथी जिस अंदाज में कटहल तोड़ रहा है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक हाथी कटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटहल हाथी से करीब 15-20 फीट ऊपर लगा है, जिसे खाने के लिए हाथी हर संभव कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो में हाथी की कटहल के लिए लालसा देखते ही बन रही है. वीडियो में हाथी अपने दोनों पंजों पर खड़ा होकर करीब 20 फीट ऊपर कटहल तोड़ता नजर आ रहा है.
कटहल के लिए जैक अप करने के लिए पिछले पैरों का उपयोग करना😊😊 हाथियों के हिंद पैर अत्यधिक मजबूत होते हैं। यहां 4000 किग्रा से अधिक का समर्थन करने की कल्पना करें।
Using hind legs to jack up for the jackfruit😊😊 Hind legs are super strong in elephants. Imagine supporting more than 4000kgs here. pic.twitter.com/YpxdI1aJ7S
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जैकफ्रूट के लिए जैक अप करने के लिए पिछली टांगों का इस्तेमाल। हाथियों के पिछले पैर बेहद मजबूत होते हैं। इसकी क्षमता 4000 किलो से ज्यादा वजन उठाने की है। महज 6 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो को 700 लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वजन की परवाह किसे है, अगर खाना टेस्टी हो। कुछ हाथी चतुर हैं। फल गिरने तक वे पेड़ को हिलाएंगे। वैसे भी हाथी को सबसे बुद्धिमान प्राणी माना जाता है।
As a journalist, I make an effort to tell engaging stories that inform and captivate my audience. As a writer, I am committed to the influence of language and its capacity to inspire and unite others. As a bibliophile, I believe that books are the key to comprehending the complexities of the world and ourselves.