Fun Jokes in Hindi: हंसी के हैं कई फायदे, चेहरे पर आती है चमक, मन रहता है खुश, दूर होती हैं कई बीमारियां, अगर आप चाहते हैं कि आपका मूड और दिमाग तरोताजा रहे तो आप नीचे जोक्स पढ़ सकते हैं.
दंत चिकित्सक – तुम्हारा दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि यह सड़ा हुआ है।
राजू – हाँ, कितना खर्चा आएगा?
डेंटिस्ट – सिर्फ 500 रुपए लगेंगे।
राजू- 50 रुपये लो और थोड़ा ढीला कर दो, मैं खुद ले लूंगा
पत्नी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसे घूरते हुए पूछा- यह छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?
डॉक्टर – चश्मा किसके लिए बनाना है ?
बबलू – टीचर के लिए।
डॉक्टर- लेकिन क्यों?
बबलू- क्योंकि वो मुझे हमेशा गधा ही देखते हैं।
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो, आरती याद है?
पति- हां… वो पतली थी ना?
इसके बाद भगवान की पूजा बाद में की जाती है, पहले पति की ‘पूजा’ की जाती है।