निजी विद्यालयों में 118 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन

गढ़वा | जिले के 23 निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग कोटे के बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के लिए दोबारा आवेदन मांगा गया है। जिले के 23 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकन क्षमता 25 प्रतिशत यानी 1152 में से 289 सीटें है। वर्तमान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत वंचित समूह/कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क नामांकन का प्रावधान है। जिसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा इस कोटे के तहत इन विद्यालयों में 171 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया है, जबकि 118 सीटें अभी भी रिक्त हैं। इन वंचित समूहों/कमजोर वर्गों की इन 118 रिक्त सीटों के लिए विद्यालय से आवेदन प्राप्त करने की तिथि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक रखी गई है। 25 जुलाई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। अभिभावकों/बच्चों से प्राप्त आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय 26 जुलाई को संबंधित बीआरसी केन्द्र में जमा करेंगे।

रंका. रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत में केंद्रीय समिति द्वारा एवं नवनिर्वाचित माननीय युवा जिला अध्यक्ष छोटू सिंह के निर्देश पर सर्वसम्मति से झारखंड युवा मोर्चा का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव राकेश कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष उदय प्रजापति, रविंदर सिंह, बिजेश्वर यादव, रामदेव सिंह बनाये गये. साथ ही 21 सदस्यीय युवा टीम का गठन किया गया. जिसमें दिनेश कुमार, पंकज ठाकुर, दिनेश कुमार सिंह, भरत सिंह, अरविंद सिंह आदि शामिल हैं.

रांका | प्रखंड के बिश्रामपुर बसकटिया निवासी अनिल तिर्की के घर को तीन दिन पहले जंगली हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे प्रभावित परिवार के पास रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो युवा जिला अध्यक्ष छोटू सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा की टीम पहुंची और पूछताछ की. उसे मुआवजा दिलाने के लिए वन विभाग से बात की। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी, पूर्व प्रमुख ज्योति लकड़ा, झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी, मुकेश तिवारी, जिला प्रवक्ता कार्तिक पांडे, खरडीहा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव व लवली उरांव समेत बड़ी संख्या में झामुमो के लोग मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More