घर में लगी आग, पूरा घर जलकर राख: हादसे के वक्त मौजूद नहीं था कोई परिवार, बिजली होती तो बच जाता घर
बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के नर्रा पंचायत स्थित बलियाटांड़ गांव के राजेंद्र ठाकुर के घर में सोमवार दोपहर आग लग गई. आग की चपेट में आने से पूरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग और फैल चुकी थी।
बिजली होती तो घर बच जाता
बिजली होती तो उसकी मदद से पानी की बौछार की जाती, जिससे आग पर काबू पाने में आसानी होती। लेकिन बिजली गायब हो गई। पूरे घर के जल जाने के बाद बिजली आई। बिजली आने के बाद पंप से घर से निकलने वाले धुएं पर पानी छिड़का गया। घटना के संबंध में राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी के घर गए हुए थे. पड़ोसन के यहां पाठ हुआ था। हमें फोन आया कि घर में आग लगी है।
उन्होंने कहा, सभी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन घर में आग लग गई. मेरा पूरा घर, सारे कागज, कपड़े, राशन, चारपाई बिस्तर सब जल कर राख हो गया। अब हमारे पास और कुछ नहीं बचा है। आग कैसे लगी हमें नहीं पता।
रिश्तेदारों को दी मदद
घटना की जानकारी पंचायत प्रधान निरंजन महतो को भी दी गई। घटना की जानकारी चंद्रपुरा सीओ को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ संदीप कुमार मधेशिया तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। परिवार को योगदान के रूप में 50 किलो चावल दिया गया। साथ ही आपदा विभाग अम्बेडकर आवास से प्राप्त सहयोग राशि में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।