Maruti Cervo: भारत में कम पैसों कमाने वाले लोगों के लिए मारुति ने एक जबर्दस्त कार को मार्केट में उतारा हैं। जिसका नाम मारुति सर्वो हैं। जो आपको एक नॉर्मल इंजन और लग्जरी फीचर्स फीचर्स के साथ आती हैं। इसकी कीमत भी आपके बजट में होने वाली है और रेंज भी। तो अब आईए जानते हैं इसको थोड़ा और विस्तार में।
Maruti Cervo की कीमत
इंडियन मार्केट में यह कार गरीबों के लिए एक वरदान जैसा हैं। जिसकी अगर आप कीमत की बात करें तो यह आपको ऑन रोड 3.9 लाख रूपये तक हो सकती हैं। इसकी लॉन्च की तारीक का अभी तक किसी को पता नहीं है पर यह कार भारतीय बाजार में Alto 800 की जगह ले सकता हैं।
Maruti Cervo का स्टाइलिश फीचर्स
गरीबों को बेहतरीन सुविधाओ से रूबरू करवाने के लिए मारुति ने इसके भीतर कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें फुल एलईडी लाइट सेटअप, एनालॉग स्पीडोमीटर मीटर के साथ TFT डिजीटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, रिकलाइन सीट्स जैसे फीचर्स इसमें दिया गया हैं। जिसके कारण यह आपके सफर को और भी आरामदायक बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- Jaguar को जग्गू दादा बनाने Mercedes ने पेश किया Vision One Eleven, जानिए इसकी खूबियां
Maruti Cervo का पॉवरफुल इंजन
इस शनदार कार में आपको 700 सीसी का तीन सिलेंडर लिक्विड कोल्ड पेट्रोल इंजन मिलता हैं। जो 56 Ps का पावर और 76 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जो इसे 33 किलो मीटर का माइलेज निकालने में सक्षम बनाती हैं। इसी इंजन से यह कम कीमत में आने वाली सबसे धांसू कार बनती हैं।
यह भी पढ़ें:- नए वर्ष के आने की खुशी में TVS Apache 160 2v का डाउन पेमेंट हुआ ₹3,000 से शुरू, जाने डीटेल
Maruti Cervo का सुरक्षा सुविधा
इस कार को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें मारुति ने एबीएस के EBD, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, जीपीएस नेविगेशन, स्पीड रेड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और डोर ओपन रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं। जिससे यह आपकी जान को किसी हादसे से बचाव के लिए करता हैं।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale: चाहिए कम कीमत पर पावर फुल एसयूवी तो एक बार इनको जरूरी करे Check Out