मशीन ने फैक्ट्री में काम करने वाले शख्स को खींच लिया, लेकिन दोस्त ने उसे बचा लिया और उसे नई जिंदगी दे दी

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी घटनाओं के वीडियो सामने आ जाते हैं जो दिल की धड़कनें बढ़ा देते हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसे का ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हादसे की चपेट में आते देखे जा सकते हैं. हालांकि साथियों की मुस्तैदी से हादसा टल गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों में खौफ भर रहा है.
उसका दोस्त सच्चा है। pic.twitter.com/wZnxbTDGq3
– सीसीटीवी इडियट्स (@cctvidiots) अप्रैल 14, 2023
दोस्त ने बचाई जान
सीसीटीवी इडियट्स नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दो लड़कों को एक फैक्ट्री में काम करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल इस मशीन से निकलने वाले प्लास्टिक के टेप तेजी से अंदर की ओर बढ़ रहे हैं। मशीन बड़ी ताकत से प्लास्टिक को अंदर की ओर खींचती है। इस दौरान मशीन के बेहद करीब काम करने वाला व्यक्ति इस बल की चपेट में आ जाता है और मशीन उसे अंदर की ओर खींच लेती है। ये शख्स पूरी तरह से मशीन के अंदर चला जाता है, लेकिन उसका दोस्त उसका हाथ पकड़ लेता है. इसी बीच उसका एक और साथी यहां पहुंच जाता है और दोनों मिलकर लड़के को मशीन से बाहर निकाल लेते हैं।
ट्विटर पर इस घटना के वीडियो पर अब तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये असली दोस्त हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा कि वो शख्स मौत के मुंह में चला गया है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पावर बटन दबाओ।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!
- Pulsar NS200 Bike Price: Is it Worth the Price?
- Looking for Bikes Under 50000 to 70000? Read this List
- 7 Reasons Why This is the Best Time to Buy a 4 BHK Flat in Chennai
- Interesting GK Questions: खाली पेट जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
- सरयू राय को धारा 41 के तहत नोटिस:बन्ना गुप्ता पर लगाया था प्रोत्साहन राशि लेने का आरोप, थाने में सरयू राय को होना होगा पेश