बारिश न होने से एक बार फिर तापमान के साथ उमस बढ़ने लगी है। रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन सोमवार को भी बूंदाबांदी नहीं हुई. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक कुछ स्थानों पर और 28 जुलाई से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.

जिले में 1 जून से अब तक 152 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश 442 से 66 फीसदी कम है. इस तरह धनबाद कम बारिश वाला राज्य का तीसरा जिला है. चतरा में 76 फीसदी और जामताड़ा जिले में 68 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गयी है. इधर, मौसम विभाग ने 26 जुलाई से धनबाद जिले में तापमान बढ़ने की संभावना जतायी है.
Comments are closed.