सरकारी आवासीय विद्यालयों में नामांकन शुरू दुमका, चाईबासा व हजारीबाग में होगा नामांकन, झारखंड एकेडमिक काउंसिल लेगी परीक्षा

0

नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर दुमका व चाईबासा के आवासीय विद्यालयों तथा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग के कक्षा छह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रवेश शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में लिया जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी।

यह है आवेदन की पात्रता
प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए, आवेदक को आज झारखंड का मूल निवासी या स्थानीय निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु दिनांक 01 अगस्त 2023 को 10 वर्ष से कम एवं 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उसने किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा छठी कक्षा में अध्ययनरत हो। आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आवेदक को संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा। यदि आवेदन के समय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो नामांकन के समय सत्यापन के दौरान मूल प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। अन्यथा प्रवेश नहीं लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 20 मई से 5 जून तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर विद्यालय प्राचार्य से सत्यापन उपरांत परीक्षा शुल्क सहित 20 मई से 7 जून तक बीईईओ अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया जा सकता है. बीईईओ को 20 मई से 8 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जमा आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी 20 मई से 9 जून तक उसका सत्यापन करेंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा 20 जून से 25 जून रविवार को ली जाएगी। आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान
राज्य के एसटी और एससी उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकि अन्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट स्कूल प्राचार्य की मुहर और हस्ताक्षर के साथ जमा करना होगा। नियत तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेजों की जांच जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। दस्तावेज सत्यापन के बाद आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजा जाएगा। छात्र की आयु निर्धारित करने के लिए मेडिकल बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:00 बजे तक होगी। पहली पाली में गणित से 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से 50 अंकों के प्रश्न होंगे। जिसमें 20 प्रश्न इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल से, 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान से, 20 अंक फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पूछे जाएंगे। दूसरी पाली में भाषा का पेपर होगा। जो 50 अंकों का होगा। इसका विषय हिंदी होगा। इसके अलावा मानसिक क्षमता की भी परीक्षा ली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More