अब से आपको नीली चिड़िया की जगह केवल काला X चिन्ह ही दिखाई देगा। इतना ही नहीं, ब्राउज करने पर X.com ट्विटर ओपन हो जाएगा, यानी अब से आपको ट्विटर की जगह X बोलने की आदत डालनी होगी, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
देखा जाए तो साल 2022 में जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से एक के बाद एक कई बदलाव देखने को मिले हैं। कई ब्लॉक खातों को दोबारा शुरू कर यह पहल की गई। इसके बाद शब्द सीमा बढ़ा दी गई. इस दौरान यूजर्स उस वक्त घबरा गए जब पुराना ब्लू टिक हटा दिया गया और साथ ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस भी शुरू कर दी गई, जिसके लिए यूजर को 1,000 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे, फिर यूजर्स ब्लू टिक समेत कई सुविधाएं पा सकते हैं। इसके बाद एलन मस्क ने एक बार फिर आश्चर्यजनक बदलाव कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, यानी अब से नीली चिड़िया गायब हो गई है, जिसकी जगह अब X ने ले ली है.
आपको बता दें कि कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से लिंक कर दिया है, यानी अब x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो सबकुछ डिलीवर कर सकेगा। यह भी बताया जा रहा है कि यहां पेमेंट, बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
Comments are closed.