हाथियों का उत्पात जारी चाकुलिया में हाथियों का एक और हमला, जंगल में पत्तियां चुनने गए कृपाण को कुचल कर मार डाला
चाकुलिया, बहरागोड़ा और पश्चिम बंगाल के जंगलों में घूम रहे हाथियों के झुंड एक के बाद एक हमला कर रहे हैं. चाकुलिया प्रखंड के बंगाल सीमा से सटे मौरंबाधी गांव निवासी तमीर सबर (45) को हाथियों ने मार डाला.
सोमवार सुबह उसका शव पश्चिम बंगाल के गोदरशोल जंगल में मिला। बंगाल वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि टेमीर सबर गोदराशोल जंगल में पत्ते चुनने गया था।
इस दौरान उसका हाथियों से आमना-सामना हो गया और हाथियों ने उसे मार डाला। इन क्षेत्रों में 150 से अधिक हाथी अलग-अलग दल बनाकर विचरण कर रहे हैं। कभी हाथियों को पश्चिम बंगाल तो कभी पश्चिम बंगाल से झारखंड भगाया जा रहा है। जिससे परेशान हाथी लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं।
आठ दिन में चौथा हमला
पिछले 8 दिनों में पश्चिम बंगाल के गिधानी रेंज के बहरागोड़ा, चाकुलिया और इससे सटे चाकुलिया में हाथियों ने एक महिला सहित चार लोगों पर हमला किया है. इसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। ,
8 मई को बहरागोड़ा के गांव स्वर्गचिड़ा में हाथियों ने गौरी नायक, 10 मई को चाकुलिया वन क्षेत्र के सम्पधारा निवासी मोती लाल महतो, 13 मई को लोधनबनी गांव से सटे बंगाल के बांकरा गांव के सुधीर महतो को घायल कर दिया. बहरागोड़ा का। जबकि 14 मई को चाकुलिया के मौराबंदी गांव