
रांची: झारखंड, बिहार और बंगाल में गुरुवार सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी सेना की उस जमीन पर छापेमारी कर रही थी, जिसमें बरियातू स्थित है. बताया जा रहा है कि ईडी ने तीनों राज्यों में करीब 22 जगहों पर छापेमारी की है. जिसमें कई पुख्ता दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। लेकिन पूरी छापेमारी के दौरान कहीं से भी कैश मिलने की सूचना नहीं है. न्यूजविंग के पुख्ता सूत्रों ने बताया है कि सेना की जमीन से जुड़े मामले में कई अहम जानकारियां मिली हैं. लेकिन ईडी द्वारा कोई नकदी बरामद नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि रांची के कई नामी जमीन व्यापारियों के पास से इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि रांची में जमीन की दलाली का काम कैसे होता था. एक राजस्व कर्मचारी से भी कई सरकारी हलकों से कई दस्तावेज हासिल किए हैं। बताया जा रहा है कि यह कोई और नहीं बल्कि राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप है। इससे पहले भी भानु प्रताप के खिलाफ झारखंड एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है. वह दो बार गिरफ्तार हो चुका है।
ईडी जमीन खरीद-फरोख्त मामले में कार्रवाई कर रही है
नवंबर 2022 में रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, दिलीप घोष और प्रदीप बागची की ईडी ने जांच की थी. काले धन को वैध बनाना। दो रजिस्ट्रार से जुड़े दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। उस समय कारोबारी अमित अग्रवाल जेल में थे। ईडी को शक है कि उसने बड़े राजनेताओं और नौकरशाहों के काले धन को सफेद करने के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त में भी निवेश किया था। ईडी को छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले थे। ईडी ने इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!
- Hyundai की इन कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर
- Honor 90 के 200MP वाले खूबसूरत स्मार्टफोन पर 6000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट, जानें क्या हैं ऑफर
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार आएंगे रामगढ़: 21 दिसंबर को होगी ‘नीतीश जौहर’ की सभा, प्रमंडलों में भी कार्यक्रम की संभावना
- निरहुआ ने आम्रपाली को खाट पर लिटाया और उस पर चढ़ गए, रोमांटिक अंदाज में मचाया हंगामा, बोले- ‘सर्दी बहुत तेज है’
- देश के स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में रांची ने लगाई लंबी छलांग, बना सेकेंड टॉपर.