Toyota Rumion CNG: टोयोटा ने भारत में अपनी जगह को कायम रखने के लिए इस साल काफी नई और बेहतरीन कार को लॉन्च किया है। टोयोटा भारत में मजबूत और अधिक चलने वाली चार पहिया वाहन का निर्माण करता हैं। तो आइए आज इस लेख से टोयोटा की सेवन सीटर फैमिली एसयूवी Toyota Rumion CNG की जानकारी लेते हैं। जिसके भीतर आपको कई उत्तम फीचर्स और सुरक्षा मिलता हैं।
Toyota Rumion CNG की कीमत
Toyota Rumion CNG की टोयोटा ने अभी सिर्फ एक ही मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा हैं। जिसकी On Road Price 13 लाख 20 हजार रूपये पड़ती हैं। तो अगर आप अपने परिवार के साथ ज्यादा सफर करना पसंद करते हैं तो आपने लिए ये एसयूवी एक बढ़िया विकल्प बन सकती हैं।
Toyota Rumion CNG की माइलेज और टॉप स्पीड
अगर आपको भी अपने पैसों को ज्यादा पैट्रोल पर खर्च करना पसंद नहीं करते हैं तो आपके लिए ये एसयूवी आपके लिए ही बनी हैं इसका कारण यह कार एक CNG कार हैं जो की पैट्रोल के आधे कीमत पर 27 किलो मीटर तक का Mileage निकाल कर देती हैं। जो पैट्रोल वैरिएंट में भी नही मिलता हैं।
Toyota Rumion CNG का क्लासी फीचर्स
इस सेवन सीटर एसयूवी को एक उच्चतम स्तर के फीचर्स से लोड किया गया हैं। जिसमें आपकों एनालॉग स्पीडोमीटर मीटर और माइलेज इकॉनमी मीटर, डिजीटल इन्फोमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, बेहतरीन साउंड स्पीकर, ड्यूल एयर बैग्स, फुल एलईडी लाइट सेटअप जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं। जो इस एसयूवी को फैमिली एसयूवी बनाने में एक अहम भूमिका निभाती हैं।
Toyota Rumion CNG का शक्तिशाली इंजन
जैसा की आप जानते ही हैं Toyota अपनी शक्तिशाली इंजन और सुरक्षा को लेकर कितना अधीक प्रसिद्ध हैं । इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन मिलता हैं । जो आपके लंबे सफर को और भी आसान बना देता हैं। यह इंजन टोयोटा की सबसे पॉवरफुल CNG इंजन में से एक हैं।
यह भी पढ़ें:-
सामने आई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक, जल्द हो सकती हैं लॉन्च
स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग