आज गिरिडीह यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली ने गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के टोपैया में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की और स्थानीय युवाओं से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने स्थानीय युवाओं से क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांडेय के तोपैया पहुंचे और स्थानीय युवाओं से मुलाकात कर कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का जश्न मिठाइयां बांटकर और आपसी सद्भावना कायम कर मनाया.
इस क्षेत्र के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता रहा है, खेल के माध्यम से या सोशल मीडिया के माध्यम से, मैं समझता हूं कि युवा ही देश का भविष्य तय कर सकते हैं और यदि युवा मजबूत है, तो ही राज्य के युवा और देश मजबूत हो सकता है।
मो. इमरान, हनी खान, आर्यन मिर्जा, मो. एहसान, मो. साजिद, मो. इरशाद, एहसान मिर्जा, मो. महबूब, मो. सद्दाम, मो. तनवीर, तस्लीम मिर्जा, हाफिज मो. मारूफ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर।