जिला अल्पसंख्यक मोर्चा ने गुरुवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय खोलने को लेकर धरना दिया. कार्यक्रम में मर्चा जिलाध्यक्ष जहीर अंसारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस व विभिन्न मार्च के नेताओं ने शिरकत की. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चल रहे धरना कार्यक्रम का आज 25वां दिन था.
जहीर अंसारी ने कहा कि कार्यालय खुलने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इंटक और कांग्रेस भवन हमारी धरोहर और पहचान है। जरूरत पड़ी तो हम अपनी सरकार के मंत्रियों का भी घेराव करेंगे। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी, प्रदेश सचिव शमशेर आलम, राज्य अल्पसंख्यक मार्च के उपाध्यक्ष करीम अंसारी, इरफान खान, सतपाल सिंह ब्रोका, जावेद रजा, सुजीत रजक, आसिफ रजा, मंजूर आलम, शकील अहमद, इकराम कुरैशी आदि मौजूद थे