Nissan Magnite:- Nissan Magnite भारत का पहला किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। यह कार एक शानदार डिजाइन, आरामदायक केबिन और शक्तिशाली बैटरी के साथ आती है। Nissan Magnite शहर की सड़कों पर चलाने के लिए एक आदर्श कार है।
Nissan Magnite की कीमत
Nissan Magnite कार के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने Nissan Magnite इस कार का शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 6.00 लाख रूपये एक्स शोरूम के आसपास रखने वाली है। साथ ही इसमें आपको कंपनी की तरफ से 90 हजार का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Nissan Magnite की धांसू फीचर्स
अगर हम Nissan Magnite की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 17-इंच के अलॉय व्हील, Android Auto Play और एप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक फ्रंट विंडो, डुअल एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल, हेडलैम्प, अपडेटेड बम्पर, अलॉय व्हील और नई ग्रिल, LED हेडलाइट्स और एक अद्यतन ग्रि जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Nissan Magnite की इंजन और पावर
Nissan Magnite की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में 1.0-लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो की ये कार को 120 bhp की पावर और 172 Nm का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है। इसके साथ-साथ ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है।
Nissan Magnite की शानदार इंटीरियर
Nissan Magnite का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और Android Auto Play, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और एंबिएंट लाइटिंग जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Nissan Magnite का कलर ऑप्शन
Nissan Magnite में आप सभी को सैंडस्टोन ब्राउन, फ़्लेयर गार्नेट रेड विद, ओनिक्स ब्लैक, टूर्मेलीन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक, फ़्लेयर गार्नेट रेड, विविड ब्लू एंड ओनिक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, पर्ल व्हाइट और स्टॉर्म व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
Fortuner को नानी याद दिलाने आ रही हैं Ford Endeavour एसयूवी
Honda City को धूल चटाने बहुत जल्द एंट्री लेगी Maruti Suzuki Dzire कार
स्पेशल ऑफ़र में कम कीमत पर मील रहा हैं Toyota की ये कार, जल्द करे बुक
Top 5 Sale Bike: आइए जानें किन-किन कारों ने इस नवरात्रि मारी हैं बाज़ी