Harley Davidson X440:- दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है Rajdoot और Bullet अभी से नहीं बल्कि बहुत पहले के समय से ही मार्केट में अपना जलवा और दबाव बनाए रखे हैं। और साथ ही अब मार्केट में उन दोनों को कड़ी टक्कर देने आई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ काफी ठीक-ठाक प्राइस वाली Harley Davidson X440।
Harley Davidson X440 की कीमत
Harley Davidson X440 बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने Harley Davidson X440 इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 2.2 लाख रूपये एक्स शोरूम के आसपास रखने वाली है। साथ ही कंपनी इस बाइक पे हमे 25 हजार का भारी डिस्काउंट दे रही है।
Harley Davidson X440 की धांसू फीचर्स
अगर हम Harley Davidson X440 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Harley Davidson X440 की इंजन और पावर
Harley Davidson X440 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो की ये बाइक को 27.36 पीएस की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। इसके साथ-साथ ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है।
Harley Davidson X440 की शानदार डिज़ाइन
Harley Davidson X440 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Harley Davidson X440 का कलर ऑप्शन
Harley Davidson X440 में आप सभी को मैट ब्लैक, डार्क सिल्वर, थिक रेड, मस्टर्ड, गोल्डफ़िश सिल्वर, मस्टर्ड – विविड और बाजा ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
हाथी जैसा डिजाइन लेकर सबको पागल करने आई नई TVS Ronin बाइक
इस दीपावली बजट में अपने घर लाए Honda की Shine 125 बाइक
Splendor का पत्ता साफ कर रही TVS की 125 cc बाइक TVS Raider 125
83 Km की माइलेज के साथ कम कीमत पर मील रही हैं Hero Passion Xtec बाइक