Maruti Celerio:- आपको कम बजट में ही लग्जरी इंटीरियर धाकड़ लुक और एडवांस्ड फीचर्स वाली फोर व्हीलर मिले। तो ऐसे में आपके लिए New Maruti Celerio फोर व्हीलर सबसे अच्छा विकल्प साबित होने वाला है। चलिए आज मैं आपको इस फोर व्हीलर के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके कीमत के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Maruti Celerio की इंजन और माइलेज
Maruti Celerio में कंपनी ने 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन का इस्तामल किया है जो की 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कार में 313 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है।
Maruti Celerio की कीमत
Maruti Celerio एक 5-सीटर लोकप्रिय एमपीवी कैब और टैक्सी के लिए स्पेशल टूर मॉडल में उपलब्ध है। इसके इस नई बेस मॉडल की कीमत 5.36 लाख रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है। साथ इसमें आपको कंपनी के द्वारा 35 हजार रूपये का भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसकी वजह से ये बाइक को सभी कोई खूब ज़्यादा पसंद भी करते है।
Maruti Celerio की डिज़ाइन
साइड से देखते हैं तो कंपनी ने नया बॉडी कलर्ड ORVM दिया है जो कि ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ आते हैं और इसी में इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट्स मिल जाती है। साइड से दिखने में ये टॉल ब्वॉय डिजाइन जैसा लुक देती हुई नजर आ रही है। फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नए अर्बन ब्लैक कलर में 15 इंच के एलॉय व्हील्स देख सकते हैं।
Maruti Celerio की सेफ्टी फीचर्स
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। कुल मिलाकर, नई सेलेरियो 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।
Maruti Celerio की इंटीरियर
Maruti Celerio कार में एडवांस फीचर्स जैसे कीलेस एंट्री और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में मिलने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस इसे इंटीरियर से प्रीमियम लुक देता है।
इसे भी पढ़े:-
30 Kmpl की माइलेज और आपके बजट कीमत में आई Hyundai Venue कार
New Dzire की कीमत में Toyota Rumion CNG को लाए अपने घर, 27 Km का माइलेज
1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?
Kia की इस कार के इंटीरियर और पावर की डिटेल जान Hyundai और Tata को जाओगे भूल